अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

भारती पवार का निधन

पुणे/दि.18 – भारती प्रतापराव पवार का सोमवार की शाम निधन हो गया. वह 77 वर्ष की थी. ‘सकाल’ के अध्यक्ष प्रतापराव पवार की वह पत्नी थी. उनके पीछे पुत्र व सकाल के व्यवस्थापकीय संचालक अभिजीत पवार, बहू मृणाल व नाती-पोतों सहित बेटी अश्विनी का भरापूरा परिवार है. मंगलवार 18 मार्च को दोपहर 12 बजे नवी पेठ की वैकुंठ स्मशान भूमि में उनका अंतिम संस्कार किया गया.
भारती पवार का मायके में नाम भारती श्रीपतराव पाटिल था. मूल मुंबई निवासी भारती का बचपन शिवाजी पार्क परिसर में बिता. उनकी शालेय शिक्षा वहां के बालमोहन विद्या मंदिर में हुई. रुईया महाविद्यालय से उन्होंने कला शाखा की पदवी प्राप्त की. चित्रकला में वह निपुण रहने से उन्होंने बाद में पदव्युत्तर पदवी ली. पश्चात 22 अगस्त 1970 को उनका प्रतापराव पवार से विवाह हुआ. सामाजिक कार्यों में रुचि रहने से पुणे आने के बाद सकाल के माध्यम से उन्होंने अनेक उपक्रमों में सहभाग लिया. औंध के निकट बालकल्याण संस्था में वह करीबन 35 वर्ष सक्रिय थी. यहां की वह विश्वस्त भी थी. बालकल्याण संस्था के प्रत्येक उपक्रम में वह शामिल होती थी. अनेक युवक-युवतियों को उन्होंने चित्रकला का पाठ पढाया. वहां के अधिकारी और कर्मचारियों से भी उनके मधुर संबंध थे. साथ ही सकाल संचालित कोरेगांव पार्क और कोथरुड के अंध विद्यालय की भी वह विश्वस्त थी. यहां के अनेक उपक्रमों में वह शामिल होती थी.

Back to top button