भुजबल ने तीन बडे नेताओं को दिया मंत्रिपद मिलने का श्रेय

नाशिक /दि.22- हाल ही में महायुति सरकार के मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करनेवाले राकांपा नेता छगन भुजबल ने अब मंत्री बनने के बाद कुछ रहस्यों से परदा उठाया है और कहा है कि, पिछले मंगलवार को हुई बैठक में ही तय हो गया था कि, उन्हें मंत्रिपद की शपथ लेनी है. परंतु यह बात उन्होंने उस समय किसी को भी नहीं बताई. साथ ही भुजबल ने यह भी कहा कि, उन्हें मंत्री बनाने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का विशेष आग्रह था. जिसकी वजह से आज वे मंत्री है.
इसके अलावा नाशिक जिले के पालकमंत्री पद को लेकर चल रहे संभ्रम के बारे में पूछे जाने पर मंत्री भुजबल ने कहा कि, भले ही वे नाशिक जिले के घोषित तौर पर पालकमंत्री नहीं है. लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पडता. क्योंकि वे नाशिक की मिट्टी में ही पले बढे है. अत: पालकमंत्री पद के बिना भी नाशिक के विकास हेतु काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

Back to top button