अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

हवाला के कारण बडे सटोरिए दुबई शिफ्ट

पहले फोन से होता था धंधा

* अब ऐपस् हो रहा कारोबार
* चंद्राकर को दबोचा, दर्जनों बुकीज सउदी अरब में
मुंबई/दि.10-भारत में छोटे-बडे सटोरिओं के यहां पुलिस की रेड के काफी समाचार सुनने मिलते थे, लेकिन अब इस तरह की खबरें कम हो गई है. इसके पीछे कारण जानने का प्रयास किया तो बडा खुलासा हुआ, जिसके अनुसार अधिकांश सटोरिए हवाला की सुविधा के कारण दुबई चले गए है. वहां से धंधा चला रहे है. पुलिस ने महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर को दुबई में कुछ दिनों पहले पकडा. उसे भारत लाने का प्रयास हो रहा है. तथापि कई बडे नाम अब भी वहां है. क्रिकेट सट्टे का तो अब सीजन ही सीजन है. पहले चैम्पियन्स ट्रॉफी इसी माह की 19 तारीख को शुरु हो रही है. इसके तुरंत बाद आईपीएल का सीजन शुरु होना है.
* दुबई का टिकट बजट में
दुबई की भरपूर फ्लाईट उपलब्ध है. सटोरिओं को लगता है कि, दुबई उनके लिए कानून की गिरफ्त से बचने के लिहाज से सुरक्षित है. वर्तमान में सट्टा खेलने का तरीका बदल गया है. पहले फोन कॉल्स से सौदे लिखवाए जाते थे, इसके लिए किसी होटल या घर को किराये से लिया जाता था. वहां पुलिस की रेड का खतरा ज्यादा था. अब सट्टा खेलने के लिए कई ऐप्स उपलब्ध है. कोई भी बुकी अथवा पंटर कहीं भी बैठकर सट्टा खेल सकता है.
* हवाला बिजनेस बडी वजह
सटोरिओं के दुबई चले जाने का एक कारण हवाला भी है. सट्टे का अधिकांश लेनदेन हवाला से होता है. दुबई तो हवाला कारोबार का हब माना जाता है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, कई सटोरियों ने धंधे से इतनी कमाई कर ली हैं की वह हवाला बिजनेस भी कर रहे है, जिससे हवाला कमिशन उनके हिस्से में आ जाए.
* असीमित कमाई
सूत्रों ने बताया कि, किसी कार्पोरट कंपनी के बारे में पता करना आसान है की उसका सालाना टर्नओवर कितना है? लेकिन क्रिकेट सट्टे का धंधा बेहिसाब कमाई वाला है. दहीसर के एक बुकी के बारे में सूत्रों ने बताया कि, कुछ वर्ष पहले उसने 500 रुपए से सट्टा खेलना शुरु किया था, आज वह करोडों का मालिक है. कई सटोरिए कमाई रकम को ब्याज पर लगा रहे है. ब्लैक के बिजनेस में कोई अधिकृत लिखा-पढी नहीं होती.

Back to top button