अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

महाराष्ट्र भाजपा में बडे बदल

यादव और वैष्णव प्रभारी नियुक्त

मुंबई/दि.17 – लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पराजीत होने से प्रदेशाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों को बदले जाने की संभावना है. हालांकि कुछ माह बाद ही राज्य विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में भाजपा प्रदेश में क्या और कितना परिवर्तन करती है, इस पर विचार हो रहा है. संगठन में बडा बदलाव और अपेक्षित बताया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव को महाराष्ट्र प्रभारी और सहप्रभारी नियुक्त किया गया है. दोनों ही पीएम मोदी के करीबी माने जाते हैं. इस जोडी ने मध्यप्रदेश में भी प्रभारी के रुप में काम कर विधानसभा चुनाव में पार्टी को बडी जीत दिलवाई थी.
* बदले जाएंगे शेलार भी
चर्चा है कि, प्रदेशाध्यक्ष के साथ मुंबई प्रदेश अध्यक्ष आशीष शेलार को भी बदला जा सकता है. महाराष्ट्र में भाजपा 22 से सिकुडकर 9 सीटों पर आ गई. जिससे शीघ्र होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी चिंतित हो उठी. पार्टी ने संगठन में बडे बदलाव के संकेत दिये हैं. दूसरी ओर खबर में बताया गया कि, भूपेंद्र यादव ने बिहार में भी पार्टी को नितिशकुमार के साथ तालमेल कर विधानसभा ुुचुनाव लडाया एवं सफलता हासिल की थी.

Related Articles

Back to top button