नई दिल्ली/दि.16- स्वाधीनता दिवस निमित्त केंद्र सरकार ने बडा निर्णय लेते हुए नेहरु स्मारक का नाम बदला है. अब नेहरु स्मारक को प्रधानमंत्री म्युजियम एण्ड लाइबे्ररी कहा जाएगा. स्वाधीनता दिवस पर नाम बदलने की औपचारिकता की गई है. नृपेंद्र मिश्रा यह प्रधानमंत्री म्युजियम और लाइब्रेरी के कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष है.
नृपेंद्र मिश्रा इसके पूर्व प्रधानमंत्री मोदी के मुख्य सचिव थे. जून माह में नेहरु मेमोरियल म्युजियम और लाइब्रेरी सोसायटी की विशेष बैठक में उसका नाम बदलकर प्रधानमंत्री संग्राहलय और ग्रंथालय सोसायटी करने का निर्णय लिया था. अब उसकी औपचारिकता पूर्ण हुई है. पीएमएल के उपाध्यक्ष ए. सूर्यप्रकाश ने ट्विटर पर नाम बदलने की पुष्टि की है. उन्होंने ट्विट किया कि नेहरु मेमोरियल म्युजियम एण्ड लाइब्रेरी अब 14 अगस्त से प्रधानमंत्री का संग्राहलय और ग्रंथालय सोसायटी है. जून के मध्य में एनएमएमएल सोसायटी की विशेष बैठक में इसका नाम बदलकर पीएमएमएल सोसायटी रखने का निर्णय लिया गया. एनआई ने इस बाबत अधिकृत जानकारी दी है. एनएमएमएल की कार्यकारी परिषद ने 25 नवंबर 2016 को 162वीं बैठक में इसे मंजूरी दी. अब यह प्रकल्प पूर्ण हुआ है. 21 अप्रैल 2022 को प्रधानमंत्री का संग्रहालय लोगों के लिए खुला किया जाएगा.