अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

श्री सिद्धीविनायक मंदिर ट्रस्ट का बडा निर्णय

राज्य में नवजात बच्चियों के नाम पर 10 हजार रुपए का डिपॉजिट

* बेटियों के सर्वांगिण विकास हेतु अभिनव योजना
मुंबई /दि.1- राज्य में महायुति सरकार द्वारा लागू की गई लाडली बहन योजना अच्छी-खासी चर्चित रही. इस योजना के चलते महाराष्ट्र की जरुरतमंद महिलाओं व युवतियों को अच्छा-खासा फायदा हुआ. साथ ही इस योजना का महायुति को भी विधानसभा चुनाव में भरपूर लाभ मिला. वहीं अब श्री सिद्धीविनायक मंदिर ट्रस्ट द्वारा श्री सिद्धीविनायक भाग्यलक्ष्मी योजना चलाई जा रही है. जिसके तहत राज्य के सरकारी अस्पताल में पैदा होनेवाली बच्चियों के नाम पर 10 हजार रुपए का फिक्स डिपॉजिट उनकी मां के बैंक खाते में किया जाएगा. इस योजना को न्यास व्यवस्थापन समिति की ओर से भी मंजूरी दी गई है.
राज्य में कन्या जन्म को प्रोत्साहित करने, उनकी पढाई के लिए आर्थिक मदद प्रदान करने और बेटियों को सक्षम बनाने हेतु प्रयास करने जैसे उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए श्री सिद्धीविनायक गणपति मंदिर द्वारा यह नया उपक्रम शुरु किया गया है. जिसे सरकार की मान्यता मिलने के बाद योजना हेतु मानक घोषित किए जाएंगे.
बता दें कि, श्री सिद्धीविनायक गणपति मंदिर न्यास के विश्वस्त मंडल की बैठक 31 मार्च को संस्थाध्यक्ष सदानंद सरवणकर की अध्यक्षता में हुई. जिसमें श्री सिद्धीविनायक गणपति मंदिर न्यास के सन 2024-25 के वार्षिक विवरण पत्र तथा सन 2025-26 का अनुमानित बजट पेश किया गया. आर्थिक वर्ष 2024-25 में न्यास की आय 114 करोड रुपए अपेक्षित थी. जो रिकॉर्ड 133 करोड के आसपास रही. यह गत वर्ष की तुलना में करीब 15 फीसद की वृद्धि है. वहीं अब आर्थिक 2025-26 में न्यास की आय 154 करोड रुपए ग्राह्य मानी गई है. इसी बैठक के दौरान महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल में विश्व महिला दिवस पर 8 मार्च को पैदा होनेवाली बच्चियों के सर्वांगिण विकास हेतु श्री सिद्धीविनायक भाग्यलक्ष्मी योजना चलाने का प्रस्ताव सरकारी मान्यता हेतु पेश करने की घोषणा संस्थाध्यक्ष सदानंद सरवणकर की उपस्थिति में की गई.

Back to top button