अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारवाशिम

कारंजा के ग्राम खेर्डा में ‘बर्ड फ्लू’

साढे सात हजार मुर्गियों की मौत

* सैंपल पॉजिटिव पाए गए
* कलेक्टर ने निवारक उपायों के दिए आदेश
* तहसील स्तर पर समितियों का गठन
वाशिम/दि.1-कारंजा तहसील के ग्राम खेर्डा (जिरापुरे) के पोल्ट्री फॉर्म में 20 से 25 फरवरी तक लगभग साढे सात हजार मुर्गियों की मौत होने की जानकारी कारंजा पशु विभाग द्वारा मिली है. इस घटना के बारे में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुचिकित्सा संस्थान की रिपोर्ट में बर्ड फ्लू पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद जिले में इस बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए, जिलाधिकारी द्वारा 28 फरवरी को तत्काल निवारक उपायों के लिए तहसील स्तर की समितियों के गठन का आदेश दिया गया है.
कारंजा पशुधन विकास अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, कारंजा तहसील के खेर्डा (जिरापुरे) में स्थित पोल्ट्री फॉर्म में 20 फरवरी से मुर्गियों के मरने का क्रम शुरु हुआ. शुरुआती दिनों में पोल्ट्री फॉर्म मालिक द्वारा नजर अंदाज किया गया, लेकिन उसके बाद तेजी से मुर्गियों की मौत होने लगी. इसलिए पशुधन विकास विभाग द्वारा मृत मुर्गियों के सैम्पल लेकर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुचिकित्सा संस्थान की ओर भेजे गए. इसकी इसकी रिपोर्ट बर्ड फ्लू पॉजिटिव आई. 25 फरवरी तक इस पोल्ट्री फॉर्म में तकरीबन 7 हजार 500 मुर्गियों की मौत हुई है. इस घटना से जिला प्रशासन सतर्क होकर बीमारी का संक्रमण रोकने के लिए कार्य कर रहा है.
* प्रवासी पक्षियों पर रहेगा ध्यान
प्रवासी पक्षियों, जंगली पक्षियों, कौओं आदि में बर्ड फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए रेंज वन अधिकारी द्वारा इस समिति के माध्यम से पशुपालन विभाग के समन्वय से उचित उपाय किए जाने का उल्लेख किया है.
* ऐसी बरती जाएगी सावधानी
प्रभावित पोल्ट्री फार्म के प्रवेश द्वारों एवं परिसरों को 2% सोडियम हाईपोक्लोराइट या पोटैशियम परमैग्नेट से कीटाणुरहित कर प्रभावित पोल्ट्री फार्मों से 1 किमी दूर विशेष सावधानी बरतना, समिति को ट्राइजा क्षेत्र में नागरिकों और अन्य पक्षियों और जानवरों की आवाजाही को प्रतिबंधित करना, मृत पक्षियों के निपटान के दौरान भीड से बचने के लिए सावधानी बरतना, प्रभावित क्षेत्र के 10 किमी के भीतर बाजार की निगरानी करना, जन जागरुकता आदि कार्य किए जाएंगे.
* कमेटी बनाने के आदेश
जिले में बर्ड फ्लू को रोकने लिए जिलाधिकारी बुवनेश्वरी एस. द्वारा तत्काल बीमारी को फैलने से रोकने के लिए 28 फरवरी को तहसीलदार की अध्यक्षता में कमेटी बनाने का आदेश दिया गया है. इस समिति के माध्यम से बर्ड फ्लू के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कार्य करने को कहा गया है.
* समिति में इनका है समावेश
बडर्र् फ्लू के प्रकोप को रोकने के उपाय करने के लिए तहसीलदार की अध्यक्षता में संवर्ग विकास अधिकारी, पशुधन विकास अधिकारी, पुलिस निरीक्षक, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी, उप अभियंता लोक निर्माण विभाग, पशुधन विकास अधिकारी, रेंज फॉरेस्ट अधिकारी, उप अधीक्षक तहसील निरीक्षक भूमि रिकॉर्ड समिति के सदस्य होंगे.

सैंपल पॉजिटिव पाए गए
कारंजा तहसील के खेर्डा (जिरापुरे) पोल्ट्री फॉर्म से भेजे गए सैंपल बर्ड फ्लू पॉजिटिव पाए गए हैं. उसके बाद इस बीमारी का फैलाव रोकने हेतु, तुरंत तहसील स्तर पर कमेटी बनाने के निर्देश दिए गए है.
-बुवनेश्वरी एस., जिलाधिकारी,
वाशिम

सावधानियां बरती जा रही हैं
कारंजा तहसील के खेर्डा जिरापुरे के पोल्ट्री फॉर्म में लगभग 8 हजार मुर्गिया हैं. 20 फरवरी से इन मुर्गियों की मौत होने की बात सामने आई. उसके बाद यह संख्या बढने से कारंजा पशुधन विकास विभाग द्वारा तत्काल जांच के लिए सैंपल भेजा गया, जिसकी रिपोर्ट बर्ड फ्लू पॉजिटिव आई है. अब तक यहां पर लगभग 7 हजार 500 मुर्गियों की बर्ड फ्लू से मौत हुई है. इस बीमारी की रोकथाम के लिए सावधानियां बरती जा रही है.
-डॉ.प्रवीण वनवे, तहसील पशुधन विकास अधिकारी,
कारंजा

Back to top button