अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

बर्थ-डे की पार्टी साबित हुई काल, भीषण हादसे में तीन की मौत

कार से बर्थ-डे मनाने जा रहे थे चार युवक, एक गंभीर

वर्धा /दि. 14- समिपस्थ सेलू में एक कार के साथ हुए भीषण हादसे में कार में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक अन्य युवक गंभीर रुप से घायल हुआ. यह हादसा नागपुर-तुलजापुर मार्ग पर सेलू की बोर नदी के पुल पर 13 फरवरी को रात सवा बजे के आसपास घटित हुआ. मृतकों के नाम समीर परसराम चुटे (28), शुभम कवडू मेश्राम (28) व सुशील अरुण म्हस्के (29) बताए गए है. वहीं इस हादसे में कार चालक धनराज भीमराव धाबर्डे (40) गंभीर रुप से घायल हुआ है. जिसे नागपुर के मेडीकल अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में गंभीर रुप से घायल हुए धनराज धाबर्डे का कल गुरुवार को जन्मदिवस था. ऐसे में वह पार्टी मनाने हेतु अपने तीन दोस्तों को साथ लेकर कार क्रमांक एमएच-40/जीएस/9215 में सवार होकर सिंदी मेघे से नागपुर गया था. जहां पर बर्थ-डे की पार्टी मनाने के बाद सभी लोग कार में सवार होकर वापिस लौट रहे थे तभी सेलू के निकट बोर नदी के पुल पर यह कार अनियंत्रित होकर पलटी खा गई. इस हादसे में शुभम मेश्राम और सुशील म्हस्के ने मौके पर ही दम तोड दिया. वहीं समीर चुटे की इलाज के दौरान मौत हुई. साथ ही धनराज धाबर्डे को इलाज हेतु नागपुर रेफर किया गया.

Back to top button