मनपा चुनाव में साथ आ सकते है भाजपा व मनसे!
राज्य की राजनीति में आ सकता है बडा ‘ट्विस्ट’
मुंबई/दि.7 – महाराष्ट्र में महायुति की सरकार के बनते ही मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने नवनियुक्त मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का अभिनंदन करते हुए उनके सकारात्मक उपक्रमों का समर्थन करने की बात कही थी. वहीं अब सीएम फडणवीस द्वारा भी मनसे को लेकर बेहद सकारात्मक व आशादायक बयान जारी किये गये है. जिसके चलते अब इस बात का ेलेकर चर्चा शुरु हो गई है कि, संभवत: आगामी मनपा चुनाव के समय भाजपा और मनसे एकसाथ आ सकते है. यदि ऐसा होता है, तो इसे राज्य की राजनीतिक में एक बडा ट्विस्ट माना जाएगा.
ज्ञात रहे कि, लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में मनसे की वजह से भाजपा को फायदा होने की बात कहने के साथ ही सीएम फडणवीस ने कहा कि, मनपा चुनाव में जहां पर भी संभव होगा, मनसे को भाजपा के साथ लिया जाएगा. ऐसे में अब यह संभावना बन रही है कि, भाजपा द्वारा मनसे को महायुति में शामिल करने का निर्णय लिया जा चुका है. बता दें कि, भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस व मनसे प्रमुख राज ठाकरे आपस में बेहद अच्छे दोस्त भी है. साथ ही राज ठाकरे ने भाजपा के साथ खुद के सहज रहने की बात कही थी और मनसे द्वारा हिंदुत्व के मुद्दे का स्वीकार किये जाने पर भाजपा नेता फडणवीस ने राज ठाकरे को वैचारिक रुप से अपने साथ बताया था. जिसके चलते अब यह संभावना बनती दिखाई दे रही है कि, मनपा चुनाव को लेकर दोनों ही दल जल्द ही एकसाथ आ सकते है.