अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

हर रोज रात 11 बजे भाजपा उम्मीदवार को मिलेगा ‘रिपोर्ट कार्ड’

प्रचार यंत्रणा का होगा विश्लेषणः झूम मिटींग में किया मार्गदर्शन

मुंबई/दि.01- भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चुनाव प्रचार यंत्रणा कैसी चला रहे है. वें कहां कम पड रहे है. इससे ज्यादा और क्या करना चाहिए. इसकी रिपोर्ट कार्ड हर रोज रात 11 बजे उन्हें दी जाएगी. प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने रविवार को राज्य में पार्टी के सभी 24 उम्मीदवारों की झूम मीटिंग ली, जब उन्होनें यह जानकारी दी.
तुम्हारी प्रचार पध्दती कैसी हो, किस बात पर फोकस होना चाहिए. हर रोज तुम्हें बताया जाएगा. जिसके चलते यंत्रणा चलाए. ऐसा निर्देश उम्मीदवारों को बावनकुले ने दिया.

क्या है रिपोर्ट कार्ड में
चुनावी क्षेत्र में प्रचार यंत्रणा का समन्वय भाजपा की केंद्रीय यंत्रणा व प्रदेश कार्यालय के यंत्रणा से मिलते जुलते रहेगें. चुनाव क्षेत्र में राजकीय परिस्थिती क्या है? प्रचार में कहा कमी हो रही है? उसे किस पध्दती से सुधारा जा सकता है. उम्मीदवार के प्रति जनमत क्या है? इसका फीडबैक हर रोज उम्मीदवार को दिया जाएगा. कुल प्रचार यंत्रणा के संदर्भ में रिपोर्ट कार्ड हर रोज मिलेगा. ऐसा बावनकुले ने कहा.
प्रचार का मूल स्वरुप कैसा रहना चाहिए इस संबंध में सभी उम्मीदवार के लिए एक एसओपी (स्वीकृत प्रणाली) सभी को भेजें. ऐसा मांग विदर्भ के एक उम्मीदवार व्दारा किया गया. जिसे बावनकुले ने मान्य किया. मोदी सरकार व्दारा विगत दस वर्ष में किए गए अनेक विकासाभिमुख काम और लिए गए निर्णय पर फोकस रखने व बूथ केंद्रित प्रचार यंत्रणा चलाने के निर्देश उन्होनें दिए.

मोदी का फोटो बडा, उम्मीदवार का छोटा
प्रचार के किसी भी पोस्टर पर, पॉम्पलेट व अन्य कही भी प्रधानमंत्री मोदी की फोटो बडी रहेगी. उससे जरा छोटा फोटो कमल चिन्ह का रहेगा. उसके बाद कमल से छोटा फोटो उम्मीदवार का रहेगा. इस तरह क्रमवार जानकारी बावनकुले ने दी. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी की राज्य में 12 से 15 सभा होगी, ऐसी जानकारी उन्होनें दी.

Related Articles

Back to top button