भाजपा उम्मीदवार की संपत्ती में 102 करोड की वृध्दि
नागपुर/दि.30- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की रण धुमाल शुरू हो गई है. आने वाली 20 नवंबर को राज्य के विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया जाना है. इस बार भी महायुती विरुध्द महाविकास आघाडी की लडाई होनी है. विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन दाखिल किए जा चुके है.राज्य के दिग्गज नेताओं ने कल अपनी उम्मीदवारी नामांकन दाखिल किया है. भाजपा के नागपुर जिले के एक विधायक की संपत्ती में लगभग 102 करोड की वृध्दि हुई है. उम्मीदवार ने आवेदन दाखिल करने के बाद उसकी संपत्ति का विवरण सामने आया है.
समीर मेघे की 2019 व अब की संपत्ती
हिंगणा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा के विधायक समीर मेघे की संपत्ती पांच वर्ष में लगभग 102 करोड की वृध्दि हुई है. 2019 में मेघे की चल-अचल संपत्ति 159 करोड की थी. उसमें वृध्दि होकर 2004 में 261 करोड हो चुकी है. समीर मेघे यह 2014 में हिंगणा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार के रुप में चुन कर आए थे. उसके बाद 2019 में भी वे विजयी हुए थे. वह उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के नजदीकियों के रुप में पहचाने जाते है तथा पूर्व सांसद दत्ता मेघे के वे बेटे है. समीर मेघे ने 2019 में उम्मीदवारी आवेदन भरते हुए संपत्ती का विवरण दिया था. जिसके अनुसार उनके परिवार के पास 159 करोड 59 लाख की संपत्ती थी. मेघे ने आय का माध्यम व्यवसाय दिखाया है.
संपत्ति का सविस्तार विवरण
2024 में उम्मीदवारी आवेदन भरते समय मेघे ने उनकी 261 करोड 39 लाख दिखाई थी. उनकी संपत्ति में अचल संपत्ति यह 86 करोड 56 लाख 9 हजार बताई थी. तो चल संपत्ति 174 करोड 85 लाख 6 हजार बताई थी. चल संपत्ति में उनकी पत्नी व्रिंदा मेघे के नाम पर 60 करोड 83 लाख, समीर मेघे के नाम पर 109 करोड 49 लाख व 1 करोड 10 लाख की संपत्ति है. लडकी रिधीमा मेघे के नाम पर 3 करोड 39 लाख 41 हजार संपत्ति है. तथा अचल संपत्ती में समीर मेघे के नाम पर 59 करोड 73 लाख की संपत्ती है. पत्नी विंद्रा मेघे के नाम पर 26 करोड 82 लाख की संपत्ति है.