भाजपा ने शिंदे के बिना ही कर ली थी शपथविधि की तैयारी
ठाकरे गुट के प्रवक्ता संजय राउत ने किया बडा दावा
* शिंदे गुट के नेताओं ने किया जबर्दस्त पलटवार
मुंबई./दि.6 – विगत ढाई वर्षों तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे एकनाथ शिंदे द्वारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ली जाएगी अथवा नहीं, इसे लेकर जबर्दस्त सस्पेंस बना हुआ था. लेकिन कल हुए शपथग्रहण समारोह में एकनाथ शिंदे ने डेप्यूटी सीएम के रुप में पद का गोयनियता की शपथ ली. जिसके बाद ठाकरे गुट वाली शिवसेना के प्रवक्ता व सांसद संजय राउत ने सनसनीखेज दावा किया कि, भाजपा ने एकनाथ शिंदे के बिना ही शपथविधि की तैयारी कर ली थी. इस बात को लेकर उनके पास पक्की जानकारी है कि, यदि शिंदे अपनी मांगों पर अडे ही रहते, तो शिंदे के बिना ही शपथविधि को लेकर आगे बढने का निर्देश भाजपा के वरिष्ठ स्तर से जारी हुआ था.
सांसद संजय राउत के इस बयान शिंदे गुट वाली शिवसेना के नेताओं द्वारा जमकर पलटवार किया गया है. जिसके तहत विधायक संजय शिरसाट ने कहा कि, कुछ ‘डाम कावले’ (कौओ) का काम ही कांव-कांव करना होता है. जिनके बोलने की कोई कीमत भी नहीं होती. अत: ऐसे लोगों के बयानों की ओर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए. वहीं शिंदे गुट के नेता शंभूराज देसाई ने कहा कि, शिंदे ने अपने विधायकों सहित सहयोगी दल का मान रखा और यदि संजय राउत के पास वाकई महायुति में हितचिंतक है, तो संजय राउत ने उनके नाम भी बताने चाहिए.