अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

10 नहीं 20 नामों की सूची तैयार की है भाजपा ने

पार्टी प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले ने किया स्पष्ट

नागपुर/दि.29 – लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनाव का बिगुल बज गया है और आगामी जुलाई माह दौरान राज्य में विधान परिषद की 11 सीटों के लिए मतदान होना है. जिसे लेकर भाजपा के संभावित 10 प्रत्याशियों के नामों की सूची सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और कहा जा रहा है कि, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले द्वारा इन उम्मीदवारों के नामों का प्रस्ताव केंद्रीय समिति के पास भेजा गया है. जिसे लेकर खुद बावनकुले ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि, सोशल मीडिया पर वायरल खबर में कोई तथ्य नहीं है. क्योंकि वह कोई पत्र नहीं है, बल्कि महज एक पन्ना है. जिस पर किसी ने ठप्पा मार दिया है. अत: उसे कोई अर्थ नहीं है.
इसके साथ ही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने यह भी बताया कि, भाजपा कोर कमिटी की बैठक में 20 से अधिक नामों पर चर्चा हुई है तथा केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड द्वारा विधान परिषद के लिए बेहतरीन प्रत्याशी दिया जाएगा और महाराष्ट्र के विकास हेतु महाराष्ट्र विधान परिषद में अच्छे चेहरे दिखाई देंगे. बावनकुले ने यह भी कहा कि, हर बार चुनाव को लेकर कुछ लोगों द्वारा अनुमान लगाये जाते है. जिसके चलते हर चुनाव में कुछ संभावित सूचियां भी तैयार हो जाती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है.

Related Articles

Back to top button