अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

सुनील केदार को घेरने की भाजपा बना रही रणनीति

सावनेर में उपचुनाव कराने की हलचले तेज

नागपुर /दि.29- जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के बहुचर्चित 150 करोड रुपए के सरकारी बॉन्ड खरीदी मामले में विगत 22 दिसंबर को अदालत ने कांग्रेस नेता व विधायक सुनील केदार को भादंवि की विविध धाराओं के तहत दोषी करार देते हुए 5 वर्ष के सश्रम कारावास व 12.50 लाख रुपए के जुर्माने की सजा सुनवाई. जिसके चलते सुनील केदार की विधानसभा सदस्यता को रद्द कर दिया गया है. ऐसे में रिक्त हो चुकी सावनेर विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराने की हलचले तेज हो गई है.
उल्लेखनीय है कि, सुनील केदार को विदर्भ में कांग्रेस का बेहद प्रभावशाली नेता माना जाता है तथा उनके नेतृत्व में ही कांग्रेस को स्वायत्त संस्था के चुनाव में नागपुर जिले में सफलता मिली थी. परंतु अब बैंक घोटाला मामले में अदालत द्वारा दोषी ठहराये जाने के साथ ही सजा सुनाये जाने के चलते सुनील केदार राजनीतिक तौर पर दिक्कत में आ गये है. साथ ही ऐसे समय उन्हें पूरी ताकत से घेरने का प्रयास भाजपा द्वारा किये जाने की पूरी संभावना है. जिसके तहत भाजपा द्वारा सावनेर विधानसभा सीट पर जल्द से जल्द उपचुनाव कराये जाने का प्रयास किये जाने की उम्मीद भी जतायी जा रही है. हालांकि यह मामला निर्वाचन आयोग के अख्तियार में आता है.
ज्ञात रहे कि, एक ओर तो पुणे व चंद्रपुर की संसदीय सीट वहां के सांसदों का निधन हो जाने के चलते रिक्त होकर कई माह बीत चुके है. परंतु उन दोनों सीटों पर अब तक उपचुनाव नहीं कराये गये. ऐसे में अभीहाल फिलहाल ही रिक्त हुई. सावनेर की सीट पर तुरंत ही उपचुनाव करने का निर्णय निर्वाचन आयोग द्वारा लिया जाना थोडा मुश्किल माना जा रहा है. उधर दूसरी ओर सुनील केदार ने अपनी सजा के खिलाफ सत्र न्यायालय में अपील दायर की है और अपील पर निर्णय आने तक सजा निलंबित होकर जमानत मिलने एवं दोषसिद्धि को स्थगिती मिलने के लिए भी दो स्वतंत्र आवेदन किये गये है. इन दोनों आवेदनों पर कल शनिवार को फैसला आने की उम्मीद जतायी जा रही है.

Back to top button