अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

राज्य के आर्थिक पिछलेपन के लिए भाजपा जिम्मेदार

राकांपा के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल का आरोप

* सभी उद्योग धंधों को गुजरात भगा ले जाने की बात कही
मुंबई/दि.2 – राष्ट्रीय स्तर पर सकल राज्य उत्पादन की हिस्सेदारी में महाराष्ट्र की हिस्सेदारी 15 फीसद से घटकर 13 फीसद पर आ गई है, ऐसा निष्कर्ष अब खुद प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाह परिषद द्वारा निकाला गया है. जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि, विगत एक दशक में महाराष्ट्र आर्थिक रुप से काफी हद तक पिछड गया है. ऐसे में विकास का दिखावा करने वाले लोगों ने यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि, असलीयत कभी न कभी उजागर हो जाती है तथा आर्थिक परिषद तथा प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद द्वारा दी गई रिपोर्ट से यह तथ्य उजागर हो गया है कि, भाजपा के राज में महाराष्ट्र आर्थिक तौर पर काफी हद तक पिछड गया है. क्योंकि इन्हीं 10 वर्षों के दौरान महाराष्ट्र से कई उद्योग धंधों को गुजरात ले जाया जा चुका है. अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए महाराष्ट्र की आर्थिक स्थिति को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए शरद पवार गुट वाली राकांपा के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल द्वारा उपरोक्त बातें कही गई है.
इस इस प्रतिक्रिया में जयंत पाटिल का कहना रहा कि, वर्ष 2014 से आज तक महाराष्ट्र में सर्वाधिक समय तक भाजपा की ही सरकार रही. ऐसे में यदि इन 10 वर्षों के दौरान महाराष्ट्र आर्थिक रुप से पिछडा है, तो इसके लिए पूरी तरह से भाजपा ही जिम्मेदार है. क्योंकि भाजपा द्वारा महाराष्ट्र में आने वाले उद्योग धंधों को यहां स्थापित करने की बजाय गुजरात जाने दिया गया.

Related Articles

Back to top button