* अन्य राज्यों से भी नेताओं की फौज
मुंबई/ दि. 16- भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में उसके विधानसभा क्षेत्रों के लिए व्यापक रणनीति बनाई है. रणनीति को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने पर जोर दिया जायेगा. पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित बैठक में भाजपा प्रभारी भुपेंद्र यादव सहित सहसंगठन मंत्री शिवप्रकाश, पूर्व मंत्री प्रल्हाद पटेल, मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित नेता उपस्थित थे. जो जगह भाजपा के पास है. उस जगह पर इन नेताओं द्बारा रणनीति बनाई जा रही है. वहीं महागठबंधन के मित्रदलों को मदद कर राज्य में पुन: सत्ता स्थापित किए जाने के लिए नियोजन किया जा रहा हैं.
विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही भाजपा राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को चुनाव में उतारने व बडे नेताओं को विशिष्ट निर्वाचन क्षेत्र की जवाबदारी दी जायेगी. लोकसभा जैसी परिस्थिति निर्माण न हो इसके लिए राज्य सरकार विविध योजना की जानकारी जनता तक पहुंचा रही है. जिसमें लाडली बहना जैसी योजना में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है. विधानसभा चुनाव के लिए सिर्फ राज्य के ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों के नेताओं की फौज मैदान में उतारी जायेगी. जिसके लिए राज्य में राजनीतिक परिस्थिति की समीक्षा की गई.