अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

12 को बीजेपी की बैठक

आ रहे नड्डा और शाह

* नये प्रदेशाध्यक्ष को लेकर चर्चा
शिर्डी/ दि. 9- बीजेपी की दो दिनों बाद यहां आयोजित राज्यस्तरीय बैठक को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में आ गई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा देश के गृह मंत्री अमित शाह बैठक में मार्गदर्शन हेतु पधार रहे हैं. ऐसे में चंद्रशेखर बावनकुले के स्थान पर नये प्रदेशाध्यक्ष को लेकर कयास शुरू हो गये हैं. बावनकुले को कैबिनेट में राजस्व मंत्रालय दिया गया है. जिससे उनके कार्यकाल की भी चर्चा चल रही है. उन्हीं के नेतृत्व में स्थानीय निकाय चुनाव लडने की संभावना पार्टी के भीतर देखी जा रही. बावनकुले का कार्यकाल अगस्त 2025 तक है.
बीजेपी की शिर्डी में प्रदेश कार्यकारिणी बैठक रविवार 12 जनवरी को हैं. जिसमें आगामी महापालिका और स्थानीय निकाय पार्टी द्बारा अपने बूते लडने की संभावना पर विचार होने का दावा किया जा रहा है. पार्टी का यह भी इरादा है कि स्थानीय निकाय चुनाव में संगठन मजबूत रहे. विधानसभा के समान इन चुनावों में भी पार्टी बेहतर प्रदर्शन करें. चुनाव हेतु यहां व्यापक तैयारिया हो चुकी है. पूरे राज्य से बीजेपी के नेता पदाधिकारी आनेवाले हैं.

Back to top button