अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

भाजपा विधायक को 600 करोड की जमीन महज 1 रुपए मेें!

नागपुर मनपा का अजब-गजब कामकाज

नागपुर/दि.4- जहां एक ओर नागपुर महानगरपालिका की 8 से 10 शालाएं जगह का अभाव रहने के चलते किराए की इमारतों मेें चल रही है. वहीं दूसरी ओर नागपुर महानगरपालिका ने अपनी खाली पडी 18.35 हेक्टेअर जमीन भाजपा विधायक अमरीश पटेल के श्री विलेपार्ले केलवाणी मंडल को मात्र एक रुपए प्रति चौरस फुट की दर पर देने का निर्णय लिया है. जिसके चलते नागपुर मनपा के इस अजब-गजब कारभार को लेकर आश्चर्य जताया जा रहा है. भाजपा विधायक अमरीश पटेल को दी गई जमीन की कीमत करीब 600 करोड रुपए के आसपास है. वठोडा स्थित इस जमीन को मनपा द्वारा गंदे जल व घनकचरा व्यवस्थापन प्रकल्प के लिए अधिग्रहित की गई थी. जिसे कौडियों के दाम पर भाजपा विधायक की संस्था को दे दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि, इससे पहले भी नागपुर मनपा ने मौजा वठोडा स्थित अपना एक भूखंड इससे पहले सिंबॉयसिस विद्यापीठ को नाममात्र दर पर दिया था. उस समय यह आशा जतायी गई थी कि, इसकी एवज में नागपुर सहित विदर्भ के गरीब एवं जरुरतमंद विद्यार्थियों को सिम्बॉयसिस में नि:शुल्क या अत्यल्प शुल्क में शिक्षा मिलेगी. परंतु सिम्बॉयसिस में नागपुर सहित विदर्भ के विद्यार्थियों से भी शिक्षा श्ाुल्क के नाम पर लाखों रुपए की वसूली की जाती है. ऐसे में मनपा द्वारा सिम्बायसिस विद्यापीठ से अपनी जमीन वापिस लेना या फिर बाजार मूल्य के अनुसार भूखंड का शुल्क वसूल करना अपेक्षित था. परंतु ऐसा करने की बजाय नागपुर मनपा द्वारा एक बार फिर अपनी करोडों रुपए की जमीन एक निजी संस्था को वकडियों के दामों में देने का अजब-गजब कारनामा किया गया है. ऐसा आरोप कांग्रेस के विधायक व शहराध्यक्ष विकास ठाकरे द्वारा लगाया गया है.

Related Articles

Back to top button