अन्य शहरबुलढाणामहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

भाजपा विधायक महाले को टुकडे-टुकडे करने की धमकी

हिंदी-मराठी भाषा के पत्र में साफ लिखा

* बकरी की तरह कांट डालेंगे
* संभाग में मची खलबली, पुलिस जुटी जांच में
बुलढाणा/दि.21 – चिखली की बीजेपी विधायक श्वेता महाले को जान से मार देने, टुकडे-टुकडे कर देने की धमकी मिली है. जिसके बाद पुलिस महकमा एक्शन में आया है. यह घटना उजागर होने के बाद संभाग में हलचल मची है. इससे पहले राज्य के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को भी वाहन सहित बम से उडा देने की धमकी मिली थी. विधायक महाले को भेजे गये पत्र में हिंदी और मराठी भाषा का उपयोग करते हुए बेहद अपमानजनक, अश्लील बातें कही गई है. बहरहाल पुलिस ने जांच शुरु कर दी है. यहां-वहां टीमें भेजी है. साथ ही साइबर विशेषज्ञों की भी राय ली जा रही है.
* स्वयं महाले ने बताया
बीजेपी नेत्री श्वेता महाले ने मीडिया को बताया कि उनके चिखली निवासस्थान पर धमकी का पत्र प्राप्त हुआ है. जिसके बाद उन्होंने समर्थकों के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई. पत्र की भाषा अत्यंत आपत्तिजनक होने का उल्लेख महाले ने शिकायत में किया. पत्र में लिखा गया कि, हम भेड बकरियां कांटने वाले लोग हैं. आपके भी टुकडे-टुकडे कर देंगे. इंदिरा गांधी को भी सुरक्षा थी. जान से मार देने की धमकी पत्र में स्पष्ट लिखी गई है.
* धड शरीर से अलग करने की भाषा
विधायक महाले ने बताया कि, कल उनके कार्यालय में अनजान पत्र मिला. लिफाफे में तीन धमकी पत्र रहने की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि, किसी विशिष्ट समाज की ओर से उन्हें धमकी दी गई है. जिसमें सिर तन से जुदा इस प्रकार की लाइन तीनों पत्रों में लिखी गई है. यह भी लिखा गया है कि, प्रधानमंत्री रहते हुए भी इंदिरा गांधी को सुरक्षा गार्ड बचा नहीं सके थे. तुलनामें विधायक को कोई सुरक्षा नहीं रहती. सुरक्षा रहने पर भी जान से मार डालेंगे. धड को शरीर से अलग कर देंगे. हम बकरियां कांटने वाले हैं. महाले ने कहा कि, इस बारे में उन्होंने पुलिस को शिकायत दे दी है.

Back to top button