भाजपा विधायक राजेंद्र पाटणी का निधन
वाशिम/दि.23 – वाशिम जिलांतर्गत कारंजा निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा विधायक राजेंद्र पाटणी का आज 59 वर्ष की आयु में निधन हो गया. विगत लंबे समय से बीमार चल रहे विधायक राजेंद्र पाटणी ने आज अपनी अंतिम सांस ली. वाशिम जिले में भाजपा का सशक्त चेहरा रहने वाले राजेंद्र पाटणी वर्ष 1997 में पहली बार विधानसभा हेतु चुने गये थे. पश्चात उन्होंने वर्ष 2004 में कारंजा निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव जीता था. इसके उपरान्त वे वर्ष 2014 एवं 2019 में भी कारंजा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए थे. विगत कुछ समय से लगातार बीमार चल रहे विधायक राजेंद्र पाटणी का इलाज भी चल रहा था. परंतु 59 वर्ष की आयु में आज सुबह उनका निधन हो गया.
विधायक राजेंद्र पाटणी के निधन का समाचार मिलते ही राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शोक जताते हुए दिवंगत विधायक राजेंद्र पाटणी के साथ जुडी अपनी यादों को ताजा किया और कहा कि, भाजपा ने आज ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं का एहसास रखने वाले जनप्रतिनिधि को खो दिया है. विधायक राजेंद्र पाटणी हमेशा ही पश्चिम विदर्भ क्षेत्र की समस्याओं विशेषकर सिंचाई से संबंधित मसलों को हल करने हेतु प्रयासरत रहा करते थे. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधायक राजेंद्र पाटणी के निधन को भाजपा सहित खुद के लिए व्यक्तिगत हानि बताया है.