अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

भाजपा विधायक ने भगवतगीता के साथ ली शपथ

संतप्त हुए कांग्रेस सांसद, संविधान की दिलाई याद

मुंबई /दि.7- राज्य में महायुति की सरकार स्थापित होने के बाद सभी नवनिर्वाचित विधायकों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाने हेतु 3 दिनों के विशेष अधिवेशन का आज से विधानमंडल में प्रारंभ हुआ. जिसमें आज पहले दिन सभी दलों के विधायक सभागृह में पहुंचे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा उपमुख्यमंत्री अजीत पवार व एकनाथ शिंदे ने भी विधायक पद की शपथ ली. वहीं इस समय सांगली जिले के मिरज निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित भाजपा विधायक सुरेश खाडे ने भगवतगीता को हाथ में रखते हुए विधायक पद की शपथ ली. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए कांग्रेस द्वारा भाजपा सहित विधायक सुरेश खाडे को संविधान की याद दिलाई गई. साथ ही साथ कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड ने विधायक खाडे की शपथविधि पर आपत्ति भी जतायी.

* भगवे व गुलाबी फेटों के साथ संस्कृत में भी शपथ
नवनिर्वाचित विधायकों की शपथविधि हेतु आज से शुरु हुए विधान मंडल के तीन दिवसीय अधिवेशन के पहले दिन सत्ताधारी दलों के विधायक विविध रंगों के फेटें धारण कर विधान मंडल परिसर में आये. जिसमें से भाजपा व शिंदे गुट वाली शिवसेना के विधायकों ने भगवा एवं अजीत पवार गुट वाली राकांपा के विधायकों ने गुलाबी रंग के फेटे धारण कर रखे थे. साथ ही साथ जामनेर निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा विधायक गिरीष महाजन, नाशिक पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा विधायक सीमा हीरे, पनवेल के भाजपा विधायक प्रशांत ठाकुर व सांगली के भाजपा विधायक सुधीर गाडगिल ने संस्कृत भाषा में पद व गोपनियता की शपथ ली.

* पहले दिन विपक्षी विधायकों ने नहीं ली शपथ
– ईवीएम को लेकर जताया अपना निषेध
वहीं विपक्षी विधायकों ने चुनाव दौरान ईवीएम मशीनों में गडबडी रहने का आरोप लगाते हुए आज पहले दिन शपथविधि कार्यक्रम का बहिषकार किया और किसी भी विपक्षी विधायक ने आज विधायक पद व गोपनियता की शपथ नहीं ली.

Back to top button