लेहगांव में भाजपाईयों ने किया सांसद बोंडे का भावपूर्ण स्वागत

रिध्दपुर/दि.16- भाजपा की ओर से राज्यसभा सांसद चुने जाने के बाद सांसद डॉ. अनिल बोंडे अपने कार्यकर्ताओं के संग जीत का जश्न मनाने आज मोर्शी, वरुड, शेंदुर्जनाघाट पहुंचे थे. वरुड की ओर जाते समय लेहगाव में कमलसिंह चित्तौड़िया ने लेहगाव स्थित भाजपा कार्यालय में सांसद अनिल बोंडे का भावपूर्ण स्वागत किया. साथ ही राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने पर उन्हेें पुष्पमाला पहनाते हुए सम्मानित किया गया. इस समय सैकड़ों की तादाद में भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी. इस अवसर पर तहसील दक्षता कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद हरणे ने भी अपने सैकड़ों अपने कार्यकर्ताओं के साथ नवनिर्वाचित सांसद डॉक्टर अनिल बोंडे का स्वागत किया.
इस अवसर पर गजानन चौधरी, मनोज कडू, सुरेश सवाई, सुनील कडु, देव बिरंगे, अजिंक्य लेंगे, अरुण पांडे, सुनील पात्रिक, निलेश नांदुरकर, प्रमोद बेचने, रमेश खाते, प्रफुल्ल कोल्हे आदि सहित अनेकों भाजपा पदाधिकारी व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button