अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

महाराष्ट्र से शुुरु होगी भाजपा की उल्टी गिनती

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पटोले ने साधा निशाना

* तीन राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों में हुई हार की ओर दिलाया ध्यान
नागपुर/दि.5- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ व तेलंगना इन राज्यों के महाराष्ट्र की सीमा से सटे निर्वाचन क्षेत्रों में भाजपा को जोरदार झटका लगा है और कांग्रेस की जीत हुई है. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि महाराष्ट्र में क्या हो सकता है तथा जल्द ही महाराष्ट्र में बडा परिवर्तन होता देश को दिखाई देगा और भाजपा की उल्टी गिनती महराष्ट्र से ही शुुरु होगी. इस आशय का दावा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले व्दारा किया गया है.
गत रोज यहां पर मीडिया से बातचीत करते हुए नाना पटोले ने कहा कि कांग्रेस ने जनादेश का पूरा आदर किया है और चुनावी नतीजा घोषित होने के बाद इस बात का अध्ययन किया जा रहा है कि हमसे कहां चूक या गलती हुई है. इस नतीजे से हमारा मनोबल टूटा नहीं है, बल्कि हमने लोकसभा चुनाव की तैयारी करनी शुरु कर दी है. वर्ष 2018 के चुनाव की तुलना में इस बार चारों राज्यों में कांग्रेस का वोट प्रतिशत बढा है जिसका हमें निश्चित तौर पर लोकसभा में फायदा होगा. इसके अलावा पटोले ने यह भी कहा कि इंडिया गठबंधन को लेकर कोई चाहे किसी भी तरह की चर्चा करे, उसे कोई फर्क नहीं पडता. कांग्रेस अपने तत्वों से समझौता किए बिना सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग अभी से राज्य में भाजपा की सरकार आने और वानखडे स्टेडियम पर शपथ लेने की बात कह रहे हैं, उन्होंने शायद महाराष्ट्र का योग्य तरीके से विचार नहीं किया है. क्योंकि महाराष्ट्र से ही बदलाव की लहर चलेगी और यहीं से भाजपा की उल्टी गिनती भी शुरु होगी.

Related Articles

Back to top button