अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

भाजपा की किन्नर आघाडी

प्रदेशाध्यक्ष ने घोषित किए नाम

मुंबई/ दि.20- भारतीय जनता पार्टी ने किन्नरों की समस्याओं के हल हेतु किन्नर आघाडी स्थापित करने की घोषणा की. राजस्व मंत्री और प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने यहां पार्टी कार्यालय में हुए संक्षिप्त कार्यक्रम में अनेक किन्नरों को पार्टी की सदस्यता देकर उनका स्वागत किया.
कार्यक्रम में कोल्हापुर की मयूरी आलवेकर, नागपुरी रानी ढवले, बेबी नायक, धुले की पार्वती जोगी, प्रेरणा वाघेला, पुणे की कादंबरी, अकोला के सिमरन नायक, मुंबई की शोभा नायक, छत्रपति संभाजी नगर की अलताफ शेख, कोमल, नाशिक की सलमा गुरू और ठाणे की आशा पुजारी ने बीजेपी में प्रवेश किया.

Back to top button