अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

भाजपा की दस लोगों की लिस्ट

दानवे, मुंडे, पाटिल, नाईक, वाघ के नाम

* विधान परिषद हेतु केंद्र को भेजे
मुंबई./दि.28-भारतीय जनता पार्टी ने अगले सप्ताह होने जा रहे विधान परिषद चुनाव के लिए कुछ नाम तय किए है. उसकी सूची एक मराठी समाचार चैनल ने उसके पास उपलब्ध होने का दावा कर कहा कि, यह नाम केंद्र को भेजे गए है. पार्टी वरिष्ठ स्तर पर इन्हीं में से नाम फाइनल करनेवाली है. भाजपा के पांच सदस्य विधान परिषद पर चुने जाने वाले है. दस नामों की सूची में रावसाहब दानवे, पंकजा मुंडे, हर्षवर्धन पाटिल, नीलय नाईक, माधवी नाईक, चित्रा वाघ, योगेश टिलेकर, परिणय फुके, सुधाकर कोहले, अमित गोरखे का समावेश है. इनमें से नीलय नाईक, परिणय फुके और सुधाकर कोहले विदर्भ के हैं. महायुति के 9 प्रत्याशी उच्च सदन पर चुने जा सकते है. दोनों सहयोगी दलों के लिए दो-दो सीटें भाजपा छोडने जा रही है. संख्याबल को देखते हुए भाजपा के पास 103, राकांपा अजित पवार के पास 39, शिंदे सेना के पास 37, निर्दलीय 13 और 9 सदस्य छोटे दलों के है. 23 वोट प्राप्त करने पर सदस्य विधान परिषद के लिए चुने जाएंगे. नामांकन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है.

Related Articles

Back to top button