अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मंत्रिमंडल के लिए भाजपा के नए नियम

अनेक वरिष्ठों को लगेगा झटका

* किसके हाथ से जाएगा मौका
मुंबई /दि. 28- महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में महायुति ने भारी बहुमत प्राप्त किया है. अब मुख्यमंत्री पद का नाम दो दिनों में घोषित होने की संभावना है. मुख्यमंत्री भाजपा का ही रहने से संकेत मिले है. साथ ही मंत्रिमंडल का फॉर्मूला निश्चित होने की चर्चा है. इसमें भाजपा के 20 मंत्री रहनेवाले है. नए मंत्रिमंडल में भाजपा युवा विधायकों को अवसर देनेवाला है. इस कारण वरिष्ठ विधायक और शिंदे सरकार के कुछ विधायकों को डच्चू मिलने के संकेत मिल रहे है. भाजपा की भविष्य की रणनीति के रुप में 50 वर्ष से कम आयु वालों को मंत्रिमंडल में मौका दिया जानेवाला है.

* भाजपा का ऐसा नियम
भाजपा की तरफ से ‘पार्टी विद डिफरेंस’ का दावा हमेशा किया जाता है. इस कारण भाजपा ने सांसदो के लिए कडे निर्णय लिए. कुछ लोगों को सदस्यता गंवानी पडी. लालकृष्ण आडवानी, मुरली मनोहर जोशी जैसे पार्टी को खडा करनेवाले वरिष्ठ सदस्यों को राजनीति से सेवानिवृत्त होना पडा. संसद में 75 वर्ष की आयु का माणक भाजपा ने रखा था. अब राज्यस्तर पर नया नेतृत्व तैयार करने के लिए भाजपा ने कमर कस ली है. इस कारण महाराष्ट्र के नए मंत्रिमंडल में भाजपा अधिक से अधिक युवा उम्मीदवारों को अवसर देनेवाली है. इसमें 50 वर्ष से कम आयु यह माणक लगाया जानेवाला है. इस कारण अनेक वरिष्ठ सदस्यों को मार्गदर्शक की भूमिका में जाना पडेगा.

* इन नेताओं को झटका!
बीजेपी के 50 वर्ष से अधिक आयु सीमा संबंधी अघोषित नियम का कई नेताओं को झटका लगने की आशंका व्यक्त की गई है. उनमें चंद्रकांत पाटिल (65), गिरीश महाजन (64), चंद्रशेखर बावनकुले (55), मंगल प्रभात लोढा (68), राधाकृष्ण विखे पाटिल (65), सुधीर मुनगंटीवार (62), रवींद्र चव्हाण (54), अतुल भातखलकर (59), मंदा म्हात्रे (68), मनीषा कायंदे (61) का समावेश है.

Back to top button