भाजपा का प्लान बी, मुंडेे राज्यसभा पर!
मुंबई/दि.7- राज्य सभा के सदस्यों को लोकसभा के मैदान में उतारना भाजपा के लिए सफल रणनिती रही. उदयन राजे भोसले, पीयूष गोयल, नारायण राणे ने जीत प्राप्त की. गोयल और राणे को केंद्र में मंत्री भी बनाया जा सकता है. पंकजा मुंडे को राज्य सभा पर भेजे जाने की संभावना है. राज्य सभा की कुछ सीटों के लिए आगामी 25 जून को चुनाव होने वाले हैं.
पंकजा मुंडे बडे दिनों से पार्टी से खफा थी. उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सचिव पद दिया गया. फिर बीड लोकसभा से उम्मीदवारी दी गई. पंकजा चुनाव हार गई. जिससे भाजपा नेतृत्व शीघ्र निर्णय करने वाला है. पंकजा को राज्य सभा में भेजा जा सकता है. मराठवाडा से अशोक चव्हाण को पहले ही राज्य सभा पर लिया गया है.
केरल और महाराष्ट्र के चार स्थानों के लिए राज्य सभा चुनाव अगली 25 जून को होने वाला है. चुनाव आयोग ने घोषणा कर रखी है. महाराष्ट्र में प्रफुल्ल पटेल के इस्तीफे के कारण चुनाव हो रहा है. उनके स्थान पर चुनाव हेतु नामांकन की आखरी तारीख 14 जून और नाम पीछे लेने की अवधी 18 जून तक है. 25 जून को मतदान होगा. शाम को वोटों की गिनती होगी.