सत्ता से दूर रहने पर बीजेपी का प्लान बी!
बडे नेता ने लगाए अपक्षों को फोन
मुंबई/दि. 22 – विधानसभा चुनाव का नतीजा घोषित होने में कुछ ही घंटो का समय बचा है. ऐसे में एक्झीट पोल भले ही महायुति की सत्ता में वापसी का दावा कर रहे है. फिर भी भारतीय जनता पार्टी ने सावधानी के तौर पर अपना दूसरा प्लान तैयार रखा है. महायुति के इतर नेताओं को फोन किए जा रहे है. विशेष कर चुनाव में सफल रहने की संभावना वाले अपक्षों को बडे नेता द्वारा फोन किए जाने का दावा खबर में किया गया है.
बीजेपी ने महायुति के इतर घटक दलों से बातचीत शुरु की है. उसका प्लान बहुमत से दूर रहने पर छोटे दलों की मुठ्ठी बांधने का है. अपक्ष और छोटे दलों के साथ बातचीत शुरु हो गई है. सत्ता में हिस्सा लेकर ऐसे अपक्ष और छोटे दलों को साथ लेने का महायुति का प्रयत्न दिखाई दे रहा है. राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना, हितेंद्र ठाकुर की बहुजन विकास आघाडी, बच्चू कडू की प्रहार के साथ बातचीत होने की संभावना बताई जा रही है.
दूसरी ओर वंचित बहुजन आघाडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. प्रकाश आंबेडकर ने सत्ता के साथ जाने की भूमिका घोषित कर दी है. वे महाविकास आघाडी अथवा महायुति, किसके भी साथ जाने के लिए तैयार रहने की बात उन्होंने स्वयं इसकी घोषणा कर दी है.