अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जाधव दंपति की आत्महत्या के निषेध में हुआ रक्तदान

परभणी/दि.19 – जिले के मालसोन्ना में सचिन बालाजी जाधव नामक किसान तथा उसकी 7 माह की गर्भवती पत्नी ज्योत्स्ना जाधव द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने की घटना पर रोष व संताप व्यक्त करते हुए प्रहार जनशक्ति पार्टी द्वारा मालसोन्ना गांव में जाधव दंपति के घर के समक्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रहार पार्टी के मुखिया व पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने केंद्र एवं राज्य सरकार की किसान विरोधी नीतियों का निषेध करते हुए कहा कि, यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सरकार की वजह से घटित तिहरा हत्याकांड है. जिसके जाधव पति-पत्नी सहित उनके गर्भस्थ शिशु की जान गई है. परंतु हैरत की बात है कि, इसे लेकर कहीं कोई रोष, संताप व चिढ दिखाई नहीं दे रहे, वहीं यदि यह मसला किसी जाति या धर्म से जुडा होता, तो अब तक दंगे भडक गए होते. साथ ही पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने यह भी कहा कि, प्रहार पार्टी द्वारा रक्तदान कर किए गए निषेध से यदि सरकार का दिमाग ठिकाने पर नहीं आता है, तो प्रहार पार्टी द्वारा सडक पर उतरकर रक्त बहाने की भी तैयारी की जाएगी.

Back to top button