अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
बीएमसी अभियंता को 75 लाख लेते पकडा
मंदार तारी ने मांगी थी 2 करोड की घूस
मुंबई/दि.7 – बृहन्मुंबई महापालिका के कार्यकारी अभियंता तथा प्रस्ताव विभाग पदनिर्देशित अधिकारी मंदार अशोक तारी को एसीबी ने 75 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकडा है. एसीबी ने मंगलवार को बडी होशियारी और प्लानिंग के साथ आरोपी अभियंता को गिरफ्तार किया. आरोप है कि, तारी ने अनधिकृत इमारत पर तोडक कार्रवाई न करने के लिए इमारत के मालिक से 2 करोड की घूस मांगी थी. तारी के साथ ही प्रतीक पीसे (33), मोहम्मद शहजादा मोहम्मद यासीन शाहा (35) को भी हिरासत में लिया है. शिकायतकर्ता की 4 मंजिला इमारत में दो मजले अनधिकृत है. इमारत न गिराने के लिए घुस मांगी गई थी. जिसकी शिकायत एसीबी में की गई. भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग के अपर आयुक्त संदीप दीवान और अपर पुलिस आयुक्त राजेंद्र सांगले के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई.