अन्य शहरअमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

महाराष्ट्र-एमपी की सीमा पर जंगल में मिला व्यक्ति का शव

शव एक माह पूर्व का रहने की संभावना

* हत्या या आत्महत्या को लेकर संभ्रम
* फिंगर प्रींट एक्सपर्ट का दल भी पहुंचा, खकनार पुलिस कर रही जांच
धारणी/दि. 14 – धारणी से 12 किलोमीटर दूरी पर महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित भोकरबर्डी से तीन किलोमीटर दूरी पर मध्य प्रदेश देडतलई चौकी अंतर्गत आनेवाले तापी नदी के पास के रोटाही नाला के पास घने जंगल में एक 52 से 55 वर्षीय व्यक्ति का शव सडीगली अवस्था में पेड पर लटका हुआ बरामद होने से खलबली मच गई है. मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. उसने आत्महत्या की अथवा उसकी हत्या की गई. इस बाबत अभी कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है. घटना प्रकाश में आने के बाद मध्य प्रदेश खरगून से फिंगर प्रींट एक्सपर्ट का दल भी घटनास्थल पहुंचा था. मामले की जांच खकनार पुलिस कर रही है.
जानकारी के मुताबिक धारणी से 12 किलोमीटर दूरी पर भोकरबर्डी ग्राम है. पश्चात मध्य प्रदेश की सीमा प्रारंभ हो जाती है. भोकरबर्डी से तीन किलोमीटर दूरी पर देडतलई पुलिस चौकी है. जहां के प्रभारी एएसआय अशोक चव्हाण है. गुरुवार 13 जून को देडतलई चौकी से कुछ दूरी पर तापी नदी से सटकर रोहाटी नाला के पास के जंगल में एक चरवाह बकरियां लेकर गया था तब उसे पेड पर सडीगली अवस्था में एक व्यक्ति का शव लटका हुआ दिखाई दिया. उसने तत्काल गांव के कोतवाल को इस घटना की जानकारी दी. कोतवाल ने देडतलई चौकी के प्रभारी अशोक चव्हाण को इस घटनाबाबत सूचित किया. जानकारी मिलते ही अशोक चव्हाण, हेडकांस्टेबल शिवनारायण पाल और जय मालवीय के साथ घटनास्थल पहुंच गए. लाश काफी सडीगली रहने से अशोक चव्हाण ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया. पश्चात खरगून से फिंगर प्रींट एक्सपर्ट का भी दल आ पहुंचा. लाश पेड से उतारने के बाद यह करीबन 25 से 30 दिन पुरानी बताई जा रही है. मृतक ने शरीर पर कुर्ता पहन रखा है और उस पर स्टाईलो-एच टेलर का लेबल है. लेकिन यह किस गांव का है यह पता नहीं चल पाया है. मृतक व्यक्ति की आयु करीबन 52 से 55 वर्ष बताई गई है. अब तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. व्यक्ति ने खुदकुशी की अथवा उसकी आत्महत्या की गई यह अभी कुछ कहा नहीं जा सकता. पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी अभी आना बाकी है. पीएम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद मृत्यु का कारण पता चलने की संभावना खकनार पुलिस ने दर्शाई है. घटनास्थल मध्य प्रदेश के खकनार थाना क्षेत्र में आता है. मध्य प्रदेश की सीमा पर घने जंगलो में इस तरह की घटनाएं इसके पूर्व भी घटित हुई है. फिलहाल पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज जांच शुरु की है. लेकिन इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है.

Related Articles

Back to top button