लापता हुए 4 वर्षीय बालक का शव मिला
आगर गांव में शोक व्याप्त, पुलिस ने शुरु की जांच

अकोला/दि.20- आगर गांव का 4 वर्षीय बालक तुषार भूषण गव्हाले सुबह से लापता होने की शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरु की थी. लेकिन इस लापता हुए बालक का शव नदी में बरामद होने से खलबली मच गई है. इस घटना की जानकारी मिलते ही आगरगांव में शोक छा गया.
सोमवार 19 मई की सुबह आगरगांव के धनगरपुरा निवासी भूषण गव्हाले ने पुलिस को जानकारी दी थी. उसका 4 वर्षीय बेटा तुषार सुबह से घर से अचानक लापता हो गया है. बालक 4 साल का रहने से घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने उसकी तलाश शुरु की. इस घटना की जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक बच्चनसिंह को मिलते ही उन्होंने अपराध शाखा और अन्य जांच दल को बालक का पता लगाने की सूचना दी. पुलिस द्वारा जांच शुरु रहते शाम के समय पुलिस को मोरना नदी में इस बालक का शव बरामद हुआ. घटना की जानकारी आगरगांव में पहुंचते ही संपूर्ण गांव में शोक छा गया. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.
* अपहरण कर हत्या
इस प्रकरण में सुबह अचानक 4 वर्षीय बालक तुषार गव्हाले लापता होने की शिकायत दर्ज हुई. तब से बालक का अपहरण होने की चर्चा शुरु थी. अब इस प्रकरण में तुषार का शव बरामद होने से घटना में नया मोड आ गया है. अपहरण कर हत्या होने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है.