अकोलाअन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बोलेरो ने मारी ट्रैक्टर को टक्कर, 3 जख्मी

वणी रंभापुर के पास हादसा

अकोला/दि.22- बोरगांव मंजू थानांतर्गत नैशनल हाईवे पर वणी रंभापुर के पास मंगलवार दोपहर एक सडक दुर्घटना में महिला और बालिका सहित तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. उन्हें अकोला जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है. हादसा उस समय हुआ, जब ट्रैक्टर को पीछे से आ रही बोलेरो एमएच-33/बी-4586 ने टक्कर मार दी. ट्रैक्टर चालक और महिला तथा उसकी बेटी घायल हो गये. दोनों वाहनों का भी काफी नुकसान हुआ. थानेदार और स्टाफ ने खबर लगते ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया. उपनिरीक्षक मनोज उघले, गणेश काले और अन्य पहुंचे थे.

 

Back to top button