अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

ट्रक की टक्कर से बोलेरो चकनाचूर

तीन युवकों की गई जान

कोल्हापुर/दि.11 – राधा नगरी तहसील में मंगलवार आधी रात को ट्रक की टक्कर से एक बोलेरो कार के परखच्चे उड गये. उसमें सवार एक ही गांव के तीन नौजवानों की मृत्यु हो गई. यह दर्दनाक हादसा सरवडे गांव में हुआ. सोलांकूर के शुभम चंद्रकांत धावरे (28), आकाश आनंदा परीट (23) और रोहन संभाजी लोहार (24) की मृत्यु हो गई. भरत पाटिल, सौरभ तेली, ऋत्विक पाटिल, संभाजी लोहार गंभीर रुप से जख्मी हो गये.

Back to top button