अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारयवतमालविदर्भ

‘उन’ दोनों को झांसा देकर बुलाया और मार डाला

पति व बच्चे को छोड प्रेमी संग भागी थी विवाहिता

* प्रेमी के भाई व रिश्तेदारों ने ही उतारा मौत के घाट
* 4 आरोपी गिरफ्तार, एक अब भी फरार
यवतमाल/दि.14 – विगत दिनों जिले की दिग्रस तहसील अंतर्गत एक महिला व एक पुरुष ऐसे दो लोगों के सडेगले शव जंगल परिसर से बरामद हुए थे. जिसकी जांच करते हुए यवतमाल पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश किया. साथ ही बताया कि, यह मामला विवाहबाह्य प्रेमसंबंध वाला था तथा प्रेमी युवक के रिश्तेदारों ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक फरार आरोपी की तलाश जारी है.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक वाशिम जिले की मानोरा तहसील अंतर्गत उमरी गांव में रहनेवाली 26 वर्षीय विवाहित महिला की गन्ना कटाई के काम पर रहते समय आकाश बल्लाल नामक युवक के साथ जान-पहचान हुई थी और दोनों के बीच प्रेमसंबंध शुरु हो गए थे. जिसके चलते विगत 8 मार्च को उक्त महिला अपने पति व छोटे बच्चे को छोडकर आकाश के साथ पुणे चली गई. परंतु इन दोनों के अनैतिक संबंध की वजह से समाज में अपने परिवार की बदनामी होने को लेकर आकाश के परिजनों व रिश्तेदारों में जबरदस्त गुस्सा भर गया और आकाश केे भाई विकास बल्लाल, चचरे भाई सज्जन बल्लाल, दामाद विजय शिकारे व मामा विशाल शिकारे ने दोनों की खोजबीन करनी शुरु की, तो पता चला कि, आकाश उक्त महिला के साथ इस समय पुणे में है. ऐसे में रिश्तेदारों ने उन दोनों को खोज निकालते हुए उन्हें विवाह करवा देने का आश्वासन दिया और उन्हें वापिस लाकर पुसद के एक लॉज पर रखा. जहां पर उन दोनों की हत्या करने का षडयंत्र रचा गया. जिसके तहत मुख्य आरोपी रहनेवाले विजय शिकारे ने अपने सहयोगी राजेश गोतमले व धर्मराज बोडखे को दिग्रस बुलाया. साथ ही आकाश और उक्त महिला को विठाला से साकरी के बीच में स्थित खेत परिसर के जंगल में लाया गया. जहां पर सभी आरोपियों ने आकाश बल्लाल व उसकी विवाहित प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने इस मामले में विजय शिकारे, राजेश गोदमले, धर्मराज बोडखे व विकास बल्लाल को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं विशाल शिकारे नामक आरोपी अब भी फरार है. जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है.

Back to top button