अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

शनिवार को बीजेपी में गये दोनों निदेशक कांगे्रेस में लौटे

पोंभूर्णा फसल मंडी में जोरदार पॉलिटिक्स

* साखरवार व लांडे हैं नाम
चंद्रपुर/ दि. 24- जिले की पोंभूर्णा एपीएमसी में राजनीति चरम पर चल रही है. शनिवार को भाजपा में शामिल हुए दो निदेशक अशोक साखलवार और प्रफुल्ल लांंडे ने सोमवार को कांग्रेस में लौट आए. दोनों ही निदेशकों ने कांग्रेस जिला महासचिव और मूल एपीएमसी के सभापति राकेश रत्नावार और जिला बैंक के अध्यक्ष संतोष सिंह रावत के नेतृत्व में केवल 24 घंटे के अंदर घर वापसी की. यह दोनों निदेशक सभापति मरपल्लीवार के नेतृत्व में विधायक सुधीर मुनगंटीवार की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हुए थे.
कांग्रेस में लौटने पश्चात साखलवार और लांडे ने खुलासा किया कि बीजेपी में शामिल होने की कोई चर्चा न करते हुए उन्हें गुमराह कर मुनगंटीवार के हस्ते बीजेपी के दुपट्टे गले में डाले गये. बीजेपी में काम करने की कोई इच्छा न होने का दावा उन्होंने किया. यह भी कहार कि वे कांंग्रेस के निष्ठावान है. मंडी के कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के लिए गये थे. तब मुनगंटीवार ने उनका सीधे पार्टी प्रवेश करवा दिया.

Back to top button