अल्पसंख्यकों की समस्याओं पर मंत्रालय में मंथन
डेप्यूटी सीएम अजित पवार के कक्ष में हुई समीक्षा बैठक
* राकांपा प्रदेश उपाध्यक्ष खोडके भी रहे बैठक में उपस्थित
मुंबई/दि.21 – राज्य के अल्पसंख्यक समाज की विभिन्न समस्याओं को हल करने हेतु और उन समस्याओं का समाधान खोजने हेतु आज दोपहर मुंबई मंत्रालय स्थित उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री अजित पवार के कक्ष में अल्पसंख्यक विभाग विभाग द्बारा विशेष बैठक बुलाई गई. जिसमें मुस्लिम आरक्षण, मौलाना आजाद महामंडल के बजट में वृद्धि, वक्फ बोर्ड से संबंधित मुद्दे तथा अल्पसंख्यक समाज की शैक्षणिक व सामाजिक स्थिति आदि बातों पर विचार विमर्श करने के साथ ही स्थिति की समीक्षा की गई.
उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निर्देश पर बुलाई गई इस बैठक में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके तथा जमियत ए उलमा ए हिंद के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद नदीम सिद्दीकी सहित वित्त राजस्व सामान्य प्रशासन कौशल्य व उद्योजकता, नगर विकास, ग्राम विकास, नियोजन, शालेय शिक्षा, विधि व न्याय, सामाजिक न्याय व विशेष सहाय, वक्फ बोर्ड तथा मौलाना आजाद अल्पसंख्यक आर्थिक विकास महामंडल एवं संबंधित महकमों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.