अन्य शहर

विवाह की पंगत में भोजन करने से मना करते हुए बेदम पीटा

बीच बचाव करने गई पत्नी को भी धक्के देते हुए गालियां दी

* दर्यापुर पुलिस थाना क्षेत्र के उमरी कुरणखेड की घटना
दर्यापुर/ दि.3- दर्यापुर पुलिस थाना क्षेत्र के उमरी कुरणखेड में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने पति, पत्नी गए. पंगत में भोजन करते समय आरोपी ने भोजन करने से मना कर पंगत से उठाते हुए बेदम पीटा. यह देखकर बीच बचाव करने गई पत्नी को भी धक्के मारकर गालियां दी. नाजुकराव उमाले की शिकायत पर दर्यापुर पुलिस ने आरोपी जिवन वानखडे के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.
जिवन प्रकाश वानखडे (उमरी कुरणखेड) यह दफा 324, 504, 506 के तहत नामजद किये गए हमलावर आरोपी का नाम है. नाजुकराव गुणवंतराव उमाले (57, डोंगरगांव पोस्ट खल्लार) ने दर्यापुर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, वह और उसकी पत्नी देवानंद नेतराव की बेटे के विवाह में शामिल होने के लिए उमरी कुरणखेड गए थे. उस समय नाजुकराव पंगत में भोजन कर रहे थे. उस बीच आरोपी जीवन वानखडे वहां आया और नाजुकराव से बोला कि तु यहां से उठ, भोजन मत कर और बेवजह विवाद कर गालियां दी. इतना ही नहीं तो लाठी से नाजुकराव को बेदम पीटकर घायल कर दिया. इस दौरान नाजुकराव की पत्नी बीच बचाव करने गई. तब आरोपी जिवन ने नाजुकराव की पत्नी को भी धक्कामुक्की कर गालियां दी. इस दौरान नाजुकराव की पत्नी के गले से मंगलसूत्र टूटकर गिर गया. उसकी काफी खोज की परंतु मिला नहीं. इतना ही नहीं तो जिवन ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. इस शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button