ब्रिगेडियर शंतनू मयंकर ने एनसीसी कैम्प को दी सदिच्छा भेंट
छात्रों को दिया जा रहा सैनिकी प्रशिक्षण

मोर्शी/दि.5-आठ महाराष्ट्र एनसीसी बटालियन अमरावती में दस दिवसीय सीएसीटी एनसीसी कॅम्प शुरु है. इस कैम्प को अमरावती एनसीसी ग्रुप के कमांडर ब्रिगेडियर शंतनू मयंकर ने सदिच्छा भेंट दी. इस अवसर पर उन्होंने कैम्प में एनसीसी कैडेट्स को दी जानेवाली विविध सेवासुविधाएं व प्रशिक्षण का निरीक्षण कर समाधान व्यक्त किया.
इस कैम्प में ड्रिल, रायफल फायरिंग इस सैनिकी प्रशिक्षण के साथही अमरावती के जेसीआई संगठन के प्रशिक्षित डॉक्टर्स ने स्किल डेव्हलपमेंट व लीडरशिप इस विषयपर तथा बटालियन कमांडर कर्नल तुषार कथुरिया ने भारतीय सशस्त्र दल के रोजगार के अवसर, लेफ्टनंट अमोल बंड ने जीवन कौशल इस विषय पर और लेफ्टनंट उमेशचंद्र मडावी ने व्यक्तित्व विकास, बीएचएम हवालदार रंजित उपाध्याय ने नक्शा वाचन, एनसीसी अधिकारी श्रीकांत देशमुख ने मूल्यशिक्षा जैसे विविध विषयों पर एनसीसी कॅडेट्स को प्रशिक्षण दिया. इसके अलावा पुलिस आयुक्तालय अमरावती की ओर से साइबर क्राईम के बारे में कैम्प में सहभागी कैडेट्स को मार्गदर्शन किया गया. इसी तरह मनपा अमरावती के अग्निशमन दल ने विविध प्रात्यक्षिकाेंं के माध्यम से अपनी व समाज की सुरक्षा कैसे करें, इसका प्रशिक्षण दिया. इस दस दिवसीय एनसीसी कैम्प को सफल बनाने के लिए लेफ्टनंट कर्नल मनोज सिंग, एनसीसी ऑफिसर माधुरी गायकवाड, सुभेदार मेजर सतीश सिंग, सुभेदार जुबेर खान, सुभेदार मोहन सिंग, सुभेदार मोहन सिंग, सुभेदार सुबेर सिंग व सुभेदार सुमेर सिंग, सुभेदार शेरसिंग, हवालदार प्रदिप, कोच, हवालदार संतोष शेलार, हवालदार मिश्रा व हवालदार जाधव प्रयास कर रहे है.