भाई-बहन की तालाब में डूबने से मौत

राहाता गांव में एक सप्ताह में दूसरी घटना

* गांव के युवकों ने बाहर निकाले दोनों के शव
राहाता/दि.22 – कोर्‍हाले गांव के शिवार के भांबारे बस्ती के रहने वाले सगी भाई-बहन तालाब में तैरने के लिए गये और उनकी पानी में डूबने से मृत्यु हो गई. यह घटना बुधवार 21 मई की शाम घटित हुई. इस कारण परिसर में शोक व्याप्त है. एक सप्ताह पूर्व ही गोगलगाय गांव में दो चचेरे भाईयों की पानी में डूबने से मृत्यु होने की घटना घटित हुई थी. मृतक भाई-बहन के नाम साहिल प्रशांत डोशी (13) और दिव्या प्रशांत डोशी (16) है. साहिल कक्षा 7 वीं का छात्र था और दिव्या कक्षा 11 वीं में थी.
नीलवंडे बांध के बहाव से सिंचित क्षेत्र का तालाब भरने का काम फिलहाल शुरु है. उमस महसूस होने से साहिल और दिव्या डोशी समिप के तालाब में तैरने के लिए उतर गये. लेकिन उन्हें तैरना नहीं आता था. इस कारण वे डूब गये. इस घटना की जानकारी मिलते ही गांव के युवकों ने दोनों भाई-बहन के शव बाहर निकाले गये. दोनों को ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया. सात दिन पूर्व खेत में काम करने के बाद समीप हाथ-पैर धोने के लिए गये दो चचेरे भाईयों की पैर फिसलकर पानी में गिरने से एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में मृत्यु होने की घटना गोगलगांव में घटित हुई थी. फिर से भाई और बहन की तालाब में डूबने से मृत्यु होने से परिसर में शोक व्याप्त है. राहाता पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Back to top button