बासी केक खाने से विषबाधा, सगे भाई-बहन की मौत
कोल्हापुर /दि.6- जिले के चिमगांव में बासी केक खाने के चलते हुई विषबाधा की वजह से 5 व 8 वर्षीय भाई-बहन की मौत हो गई. दोनों बच्चों की बांसी केक खाने के चलते अचानक ही तबीयत बिगडी थी और पहले श्रीयांश रणजीत आंगज (5) नामक बच्चे ने दम तोडा और उसका अंतिम संस्कार निपटाने के बाद जब परिवार के सदस्य घर लौटे, तो श्रीयांश की बहन काव्या रणजीत आंगज (8) ने भी दम तोड दिया. इस घटना के चलते पूरे परिसर में शोक की लहर व्याप्त है.
जानकारी के मुताबिक कागल तहसील के चिमगांव में रहने वाले रणजीत आंगज के दोनों बच्चों ने दो दिन पहले फ्रिज में रखा बांसी केक खाया था. जिसके बाद दोनों ही बच्चों को उल्टी व जी मचलाने की तकलीफ शुरु हुई. ऐसे में दोनों बच्चों को इलाज हेतु निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर दोनों बच्चों ने एक-एक कर कुछ समय के अंतराल पर एक ही दिन के भीतर दम तोड दिया.