जीजा ने साले को उतारा मौत के घाट
पत्नी के मायके चले जाने से था नाराज
वाशिम/दि.14 – आये दिन होने वाले झगडों से तंग आकर एक महिला अपने पति का घर छोडकर अपने मायके में रहने हेतु चली गई. जिसके चलते उक्त महिला का भाई अपने जीजा से बात करने और उसे समझाने के लिए अपनी बहन की ससुराल पहुंचा. लेकिन साले को देखते ही जीजा भडक गया तथा उसने अपने साले के सिर पर कुल्हाडी मारकर उसे घायल कर दिया. विगत 1 मई को मालेगांव तहसील के वाघी गांव में घटित इस घटना में बुरी तरह से घायल हुए नारायण सांडे (47) नामक साले की गत रोज नागपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक वाघी गांव में रहने वाले 55 वर्षीय विजय खेकाले व उनकी पत्नी के बीच आये दिन किसी न किसी बात को लेकर सगडा करता था, जबकि खेकाले दम्पति की दो विवाहित बेटीयां भी है. इसके बावजूद भी आये दिन होने वाले विवाद के चलते विजय खेकाले की पत्नी कुछ समय पहले अपने मायके चली गई और बार-बार बुलाने पर भी वापिस नहीं लौटी. ऐसे में विजय खेकाले के साले नारायण सांडे ने अपनी बहन और विजय के बीच मध्यस्थता कराने की सोची और वह अपने जीजा से मिलने वाघी गांव पहुंचा. लेकिन साले को सामने देखते ही विजय खेकाले भडक गया और उसने बिना कुछ सुने नारायण सांडे के सिर पर कुल्हाडी दे मारी. जिससे नारायण सांडे गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अकोला के अस्पताल में भर्ती कराया गया और स्थिति गंभीर रहने के चलते नागपुर रेफर किया गया. लेकिन नागपुर में इलाज के दौरान नारायण सांडे की मौत हो गई. जिसके चलते शिरपुर पुलिस ने विजय खेकाले के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है.