अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

साले ने ईंट मारकर दामाद को उतारा मौत के घाट

अपनी पत्नी को वापिस लाने ससुराल पहुंचा था पति

* साले के साथ हुए झगडे की वजह से गई जान
नागपुर/दि.18 – स्थानीय यशोधरा नगर पुलिस थाना क्षेत्र के कलमना गांव में अपनी पत्नी को साथ रहने हेतु वापिस ले जाने के लिए ससुराल पहुंचे ताराचंद शिवचरण प्रजापति (35, गोकुल नगर, कलमना) नामक व्यक्ति को उसके साले राहुल दिलीप इंगले (24) ने सिर पर ईंट मारकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने राहुल इंगले को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक ताराचंद प्रजापति का 10 वर्ष पहले राहुल इंगले की बहन ज्योति (काल्पनिक नाम) के साथ विवाह हुआ था. लेकिन कुछ समय बाद पति-पत्नी के बीच झगडे होने शुरु हो गए. जिसके चलते डेढ माह पहले ज्योति अपने मायके चली गई और वहीं पर रहने लगी. जिसके बाद ताराचंद पत्नी के विरह की वजह से तनाव में रहने लगा और पत्नी को वापिस लाने हेतु हमेशा ही अपनी ससुराल के चक्कर काटने लगा. लेकिन ताराचंद की पत्नी हमेशा ही उसके साथ वापिस लौटने से मना किया करती थी. हमेशा की तरह बुधवार की रात साढे 8 बजे के आसपास ताराचंद अपनी पत्नी को लेने अपनी ससुराल पहुंचा और पत्नी को अपने साथ चलने हेतु मनाने लगा, तभी ज्योति का भाई राहुल इंगले वहां पर पहुंच गया और साले व दामाद के बीच झगडा होना शुरु हो गया. झगडा बढते ही राहुल ने पास में पडी ईंट उठाकर ताराचंद के सिर पर दे मारी. जिससे ताराचंद के सिर पर काफी गंभीर चोट लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही यशोधरा नगर पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा तथा राहुल इंगले को गिरफ्तार कर अपनी हिरासत में लिया.

Back to top button