अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पारिवारिक विवाद मेें सगे भाई को घोपा छुरा

राजापुर की घटना

राजापुर/दि.21- राजापुर तहसील के काजीर्डा राणेवाडी में शुक्रवार दोपहर 3.30 बजे सगे भाई को छुरा घोप देने की भयंकर घटना हुई. घायल शांताराम राणे (56) को अस्पताल में भर्ती किया गया हैं. आरोपी 72 वर्षीय बालकृष्ण राणे होने की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पारिवारिक विवाद में यह वारदात हुई. शांताराम की हालत गंभीर होने की जानकारी राजापुर अस्पताल से मिली. पुलिस ने रामचंद्र अर्डे की शिकायत पर बीएनएस की धारा 109 के तहत बालकृष्ण राणे को हिरासत में लिया हैं. बुजुर्ग व्दारा अपने छोटे भाई पर छुरे से वार करने और जान से मारने की कोशिश करने की घटना से गांव में खलबली मची हैं.

Back to top button