अन्य शहरबुलढाणामहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

मलकापुर में तृतीयपंथी की निर्मम हत्या

धरणगांव परिसर की घटना, खेत में पडा मिला शव

बुलढाणा/दि.7 – विदर्भ का प्रवेशद्वार कहे जाते मलकापुर शहर एक तृतीयपंथी व्यक्ति की निर्ममतापूर्वक हत्या किये जाने का मामला उजागर हुआ है. इस तृतीयपंथी व्यक्ति का शव मलकापुर-भुपेश्वर के बीच धरणगांव के निकट हाईवे से 200 मीटर की दूरी पर स्थित खेत में पडा मिला. जिसकी जानकारी मिलते ही पूरे परिसर में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त हो गया. बुलढाणा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत ही मौके पर पहुंचे तथा मामले की जांच पडताल करनी शुरु की.
इस संदर्भ पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक तृतीयपंथी के सिर एवं गर्दन पर मारपीट के निशान पाये गये है. साथ ही शव के पास खून के थक्के भी जमा दिखाई दिये. जिससे प्राथमिक अनुमान लगाया गया कि, हत्यारे ने बेहद ठंडे दिमाग के साथ इस तृतीयपंथी की निर्मम हत्या की है. इस घटना की जानकारी मिलते ही खामगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक थोरात व मलकापुर शहर पुलिस स्टेशन के थानेदार गणेश गिरी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा पंचनामे के बाद लाश को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाते हुए मामले की जांच करनी शुरु की.

Back to top button