नाशिक में दो सगे भाईयों की निर्मम हत्या
पुलिस ने 5 संदेहितों को लिया हिरासत में

नाशिक /दि.20- नाशिक के आंबेडकरवाडी परिसर में दो सगे भाईयों की निर्ममतापूर्वक हत्या किए जाने की वारदात घटित हुई है. जिसके तहत प्रशांत जाधव तथा उमेश उर्फ मुन्ना जाधव नामक दो भाईयों को तेज धारदार हथियार से वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया गया. इसमें से मृतक उमेश जाधव राकांपा अजीत पवार गुट के शहर उपाध्यक्ष रहने की बात सामने आई है.
जानकारी के मुताबिक उमेश और प्रशांत जाधव विगत गुरुवार की रात साढे 11 बजे के आसपास आंबेडकरवाडी परिसर स्थित सार्वजनिक शौचालय के सामने से जा रहे थे, तभी वहां छिपकर बैठे हमलावरों ने इन दोनों पर तेज धारदार हथियारों से लैस होकर हमला किया और उन दोनों पर कोयते से सपासप वार किए गए. दोनों भाईयों को बुरी तरह लहुलुहान करने के बाद हमलावर मौके से भाग निकले. पश्चात दोनों भाईयों को परिसरवासियों ने तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन तब तक दोनों की मौत हो गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही नागपुर पुलिस ने संदेह के आधार पर 5 लोगों को अपनी हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने अनुमान लगाया है कि, संभवत: किसी पुरानी दुश्मनी की वजह से यह दोहरा हत्याकांड घटित हुआ है.