बीएसएफ ने 7 आतंकियों को मार गिराया
जम्मू-कश्मीर में अब तक 17 लोगों की मौत

श्रीनगर/दि.9- जम्मू-कश्मीर में जम्मू व पठानकोट सहित 11 इलाकों में गुरुवार रात पाकिस्तान की ओर से 100 से ज्यादा ड्रोन, मिसाइलों से हमला किया गया. हालांकि, मिसाइल डिफेंस सिस्टम एस-400 और आकाश ने हमले को नाकाम कर दिया. जवाबी कार्रवाई करते हुए सांबा इंटरनेशनल बॉर्डर में बीएसएफ ने 7 आतंकियों को मार गिराया है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा आज सेना के जवानों से मिलने उरी पहुंचे हैं. साथ ही सीएम उमर अब्दुल्ला में घायलों से मुलाकात की है.
वहीं, पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर कुपवाड़ा, उरी, आरएसपुरा, बारामुला सहित कई सेक्टरों में लगातार गोलीबारी के साथ बमबारी भी जारी है, कई जगहों पर मिसाइल दागे जाने की खबर भी है. इन हमलों में अब तक 17 लोगों की जान चले गई है, वहीं 50 से ज्यादा लोग घायल हैं. 7 मई की रात से शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू-कश्मीर हाई अलर्ट पर है.
बीती रात पाकिस्तान ने एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर के पास कई इलाकों में ड्रोन भेजने की नाकाम कोशिश की. सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना की एयर डिफेंस यूनिट्स ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 से ज्यादा ड्रोन मार गिराए. यह ऑपरेशन उधमपुर, सांबा, जम्मू, अखनूर, नगरोटा और पठानकोट में चला. सेना ने इसमें आकाश और एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम के साथ ही एल-70 गन, झेडयू-23 एमएम, शिल्का सिस्टम और एडवांस ड्रोन रोधी उपकरणों का इस्तेमाल किया.