अन्य शहरदेश दुनियामहाराष्ट्रमुख्य समाचार

ताश के पत्तों की तरह ढही इमारत, 5 की मौत

अनेक लोग फंसे रहने का भय

* दिल दहला देनेवाला वीडियो वायरल
बंगलुरु/दि. 23 – बंगलुरु में मूसलाधार बारिश जारी रहते एक बडी दुर्घटना सामने आई है. बंगलुरु पूर्व में हन्नुर की एक निर्माणाधिन इमारत ढह गई. इस इमारत के मलबे में अनेक लोग फंसे रहने की संभावना दर्शायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक अब तक 13 लोगों को मलबे से सकुशल बाहर निकाला गया है. अभी भी 7 लोग लापता है. जिन लोगों को बाहर निकाला गया उनमें 5 लोग गंभीर बताए जाते है. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ है. जबकि 5 लोगों के शव मलबे से बरामद हुए है.
मंगलवार 22 अक्तूबर की शाम इमारत ढहने के बाद अग्निशमन दल और आपातकालीन विभाग ने बचाव कार्य शुरु किया. पुलिस व नागरिकों की सहायता से यह बचाव कार्य शुरु रहा. इस इमारत को टाईल्स की आपूर्ति करनेवाले अहमद में बताया कि, इमारत में टाईल्स, काँक्रीट और प्लबिंग का काम करनेवाले करीबन 20 कामगार है. अहमद ने आरोप किया कि, इमारत का फाऊंडेशन कच्चा था. इस कारण इमारत अचानक ढह गई. पुलिस उपायुक्त डी. देवराज ने बुधवार को कहा कि, कुल 13 लोग मलबे से बाहर निकाले गए तथा मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है. अरमान (26), त्रिपाल (35), मो. साहील (19), सत्यराजु (25) और शंकर ऐसे 5 लोगों के शव बाहर निकाले गए है. अरमान, त्रिपाल और साहील बिहार के बताए गए है.

* उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने घटनास्थल भेंट दी
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और बंगलुरु विकास मंत्री डी. के. शिवकुमार ने मंगलवार की रात दुर्घटनास्थल भेंट दी. उन्होंने कहा कि, बृहत बंगलुरु मनपा द्वारा संबंधित निर्माण व्यवसायी को नोटिस दी गई है. साथ ही उन्होंने कानूनन कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरु की है. बचाव कार्य समाप्त होने के बाद हम कार्रवाई की शुरुआत करेंगे. साथ ही राजस्व विभाग को सूचना देकर इस तरह के लापरवाह निर्माण कार्य के अनुमति न दिए जाने के आदेश दिए जानेवाले है.

Related Articles

Back to top button