अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

ड्रग्ज के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई होना तय

सीएम शिंदे ने दी खुल्ली चेतावनी

मुंबई /दि.29- पुणे शहर में कुछ दिन पहले ड्रग्ज यानि मादक पदार्थों से संबंधित कुछ मामले सामने आये थे. कुछ दिन पहले पुणे के फर्ग्यूसन रोड स्थित पब में मादक पदार्थों का सेवन करने वाले युवाओं का वीडियो वायरल हुआ था और पुणे में घटित पोर्श कार हादसे के बाद पुणे में चलने वाले बार व पब को लेकर लोगों में काफी रोष पैदा हुआ था. इन तमाम बातों के मद्देनजर अब राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ चेतावनी देते हुए कहा है कि, राज्य में ड्रग्ज विक्री के खिलाफ सीधे बुलडोजर कार्रवाई की जाएगी और ड्रग्ज विक्री व तस्करी के मामले में लिप्त रहने वाले लोगों को बिल्कुल भी छोडा नहीं जाएगा.
सीएम शिंदे के मुताबिक ड्रग्ज विक्री के जरिए राज्य की युवा पीढी को बर्बाद करने का काम कुछ लोगों द्वारा किया जा रहा है. ऐसे लोग चाहे कितने ही बडे क्यों न हो, उनके खिलाफ सख्त और कडी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जब तक हमारे सभी शहर पूरी तरह से ड्रग्ज मुक्त नहीं होते. तब तक बुलडोजर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. इसके साथ ही भ्रष्टाचार संबंधित मामलों में भी बुलडोजर कार्रवाई का सहारा लिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button