नागपुर हिंसा के आरोपी के घर चला बुलडोजर
मनपा ने अवैध निर्माण बताकर ढहा दिया

* यशोधरा नगर में कडे बंदोबस्त में सुबह हुई कार्रवाई
* आरोपी फहीम खान द्बारा कोर्ट में याचिका
नागपुर/ दि. 24- पिछले सोमवार शाम यहां हुई हिंसक घटना के सूत्रधार कहे जा रहे आरोपी फहीम खान शमीम खान के यशोधरा नगर के संजय बाग कालोनी स्थित दो मंजिला मकान को महापालिका के तोडू दस्ते ने आज सबरे कडे पुलिस बंदोबस्त के बीच ढहा दिया. गजराज लाकर उपर की मंजिल से तोडक कार्रवाई शुरू कर दो घंटे में मकान जमीन दोस्त कर दिया. प्रदेश में किसी आरोपी के मकान पर तोडक कार्रवाई का यह कदाचित पहला मामला है. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री फडणवीस ने गत शनिवार को साफ संकेत दिए थे कि महाराष्ट्र में भी आरोपियों के घरों पर तोडक कार्रवाई हो सकती है. यूपी में सीएम आदित्यनाथ ने कुछ वर्ष पहले गुंडे बदमाशों के घरों और अवैध निर्माण पर इस प्रकार की ताबडतोब कार्रवाई शुरू की थी. जिस पर सर्वोच्च न्यायालय ने अप्रसन्नता व्यक्त की थी. उसी प्रकार कई राजनीतिक दल भी इस प्रकार की कार्रवाई का विरोध करते आए हैं.
* मनपा ने बताया अवैध
नागपुर महापालिका ने गत 20 मार्च को ही तोडक कार्रवाई की चेतावनी और नोटिस फहीम खान के परिवार को दी थी. वह दो मंजिला इमारत आज कार्रवाई दौरान खाली थी. महापालिका ने नोटिस में दावा किया कि उक्त मकान बनाने के लिए मनपा की आवश्यक अनुमति नहीं ली गई. उसी प्रकार संपूर्ण निर्माण गैर कानूनी बताया गया. मकान फहीम की पत्नी के नाम रहा. मकान तोडने के लिए केवल 24 घंटे की मोहलत दी गई थी. आज सबेरे मनपा दस्ता धमका. पहले मकान की बिजली का कनेक्शन काटा गया. फिर बुलडोजर से मकान ढहाया गया.
* 38 साल का एमपीडी अध्यक्ष
पुलिस द्बारा गत 18 मार्च को पकडे गये फहीम खान को पिछले सोमवार की महल व अन्य बस्तियों की हिंसक घटनाओं का कर्ता- धर्ता बताया गया है. फहीम खान ने 2024 का लोकसभा चुनाव लडा था. वह मायनारिटी डेमोक्रेटिक पार्टी एमपीडी का नागपुर अध्यक्ष है. कक्षा 10 वीं तक पढे फहीम खान को मात्र 1037 वोट मिले थे. बावजूद उसके वह अपने क्षेत्र में लोकल लेवल की राजनीति में सक्रिय रहा. उसके पिता सिलेंडर की मरम्मत करते हैं.
राजकीय दबाव में फंसाया
इस बीच फहीम खान ने अदालत में जमानत अर्जी दाखिल की है. जिस पर जल्द सुनवाई होनेवाली है. फहीम खान ने याचिका में आरोप लगाया कि राजनीतिक दबाव के चलते उसे नाहक फंसाया जा रहा है. इसी बीच आज सबेरे उसके यशोधरा नगर के मकान पर मनपा ने बुलडोजर चला दिया.
* सुप्रीम कोर्ट की मनाही
उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय ने पिछले दिनों एक आदेश में बुलडोजर कार्रवाई पर प्रतिबंध लगाया था. बावजूद इसके नागपुर में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समान आरोपियों के घरों पर तोडक कार्रवाई की गई. महाराष्ट्र में अपनी तरह की पहली तोडक कार्रवाई की सर्वत्र जोरदार चर्चा आरंभ हो गई है. सोशल मीडिया पर कुछ दल व संगठन इस प्रकार की कार्रवाई का समर्थन कर रहे हैं. वहीं कुछ संगठन और राजनीतिक दल इसे तानाशाही की संज्ञा दे रहे हैं.